जिलाधिकारी ने मसौधा के संवेदनशील मतदेय स्थल का किया निरीक्षण

118

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने विकास खंड मसौधा के संवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय ताजपुर कोड़रा का किया निरीक्षण। ग्राम पंचायत ताजपुर कोड़रा के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों व जनता से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया संवाद व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद विकासखण्ड सोहावल के मतगणना स्थल आर0डी0इण्टर कॉलेज सुच्चितागंज, अति संवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय मजनावां विकासखंड सोहावल, अति संवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रायपुर, विकासखंड मसौधा का किया निरीक्षण और सकुशल मतदान के लिए लोगों से किया संवाद और सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु दिया दिशा निर्देश।

त्रिस्तरीय पं०नि० 2021 हेतु साकेत महाविद्यालय में चल रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के चतुर्थ दिन मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भली भांति समझाकर एवं मतदान पेटी के प्रयोग का भी प्रदर्शन कराया गया।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें। शराब मदिरा आदि से दूर रहे, किसी से डरे, निष्पक्ष रहे। उन्होंने प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी को न तो डराये और न ही डराये तथा न ही किसी प्रकार का प्रलोभन आदि दें न ही मदिरा आदि वितरण करायें। यदि इस प्रकार की सूचना पायी जायेगी तो सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सम्बंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।