जिलाधिकारी ने टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण

94

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज दिनांक 27 मई 2021 को दोपहर 12ः45 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में दोनों सत्रों पर टीकाकरण का कार्य संचालित पाया। निरीक्षण के समय तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण सत्र पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 19 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 45 वर्ष आयु वाले टीकाकरण सत्र पर निर्धारित लक्ष्य 220 के सापेक्ष 117 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका था।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अबसार अली अंसारी को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जारी टीकाकरण सत्रोंध्कार्य को नियमित सुचारू रूप से संचालित कराने तथा टीके की प्रथम खुराक ले चुके सभी लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक से आच्छादित करने पर विशेष ध्यान देने तथा टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य को रोजाना पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य को भी तत्काल आरंभ कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के लोगों का टीकाकरण की कार्यवाही हो रही है जिसके क्रम में मीडिया कर्मियों का भी जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के है, उनका भी टीकाकरण कराया जाना है। जिसके क्रम में मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह को अपेक्षित कार्यवाही करने को कहा। जिसके क्रम में उपनिदेशक सूचना द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की सूची की आवश्यकता है।

इसके क्रम में स्थानीय समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक चैनलों के व्यूरो प्रमुख/ंसम्पादकों से अनुरोध है कि अपने अपने संस्थान में कार्यरत पत्रकार साथियों की सूची दो ग्रुप में प्रस्तुत करें। प्रथम सूची में 18 वर्ष से 44 एवं दूसरी सूची में 45 प्लस आयु की सूची टाइप कराकर हस्ताक्षरयुक्त निर्धारित व्हाटसअप नम्बर 9453005405 पर दिनांक 29 मई 2021 तक सूची उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें जिससे कि चिकित्सा विभाग केा प्रमाणित सूची समय से भेजी जा सकें और उनका टीकाकरण 1 जून 2021 से कार्यवाही की जा सकें।

Nishpaksh Dastak पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें http://demo.nishpakshdastak.com