उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दीग्राम का जिलाधिकारी ने आकस्मिक किया निरीक्षण

90

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दीग्राम तहसील बीकापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 6, कक्षा 7 व कक्षा 8 में जाकर बच्चों व शिक्षकों के साथ संवाद किया तथा बच्चों के शिक्षा स्तर को जाना। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पुस्तकों को पढ़ाकर, गणित के सवालों को हल कराकर, ग्लोब व मानचित्र में विभिन्न स्थानों, देशों, जनपदों आदि की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा के स्तर का आकलन किया। उन्होंने सभी कक्षाओं में बच्चों के शिक्षा के स्तर के अनुसार श्रेणीवार विभाजित कर सभी बच्चों को उनकी कक्षा के शिक्षा स्तर पर लाने व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षाओं में बच्चों को लर्निंग लेबलवार बांटकर उनके स्तर की शिक्षा प्रदान करें तभी बच्चों के शैक्षिक स्तर में वास्तविक बदलाव ला सकते है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में नियमित साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को बच्चों को यूनीफार्म क्रय करने के लिए मिलने वाली धनराशि को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजने के लिए बच्चों के एकाउंट सम्बंधित कमियों को दूर कराकर शीघ्र अतिशीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिये।