विभाग की योजनाओं-कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें.जिलाधिकारी

85

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक,विभाग की योजनाओं-कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें।शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किया सचेत।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के विकास कार्य की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने.अपने विभाग की योजनाओंध्कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देंए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।

जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिसके पास आधार नहीं होगा उसका अन्त्योदय कार्ड की सूची नाम हटा दिया जाये और अन्त्योदय कार्डो का वेरीफिकेशन कराया जाये। उन्होने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि टेलों तक पानी पहुॅचा दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हर एक टेल पर 05 किसानों से वेरीफाई कराया जाये कि टेलों तक पानी पहुॅचा या नहीए इन किसानों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची 02 दिन को उपलब्ध करायी जाये।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत दवाओं की उपलब्धताए स्वास्थ्य सेवाओं की स्थितिए टीकाकरण आदि की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता नही रहती हैए जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में इस माह की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि हेल्थ एवं वेलनेस कार्य में तेजी लायी जाये। इसी प्रकार बैठक में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत कायाकल्प योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्योए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा कीए समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरणए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाए पेंशन योजना भौतिकध्वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना की समीक्षा की।

ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधायेंए मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीणए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनए मनरेगाए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन आदि के प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। उन्होने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में नई सड़क का निर्माणए सेतुओं का निर्माणए सड़कों के गड्ढा मुक्त किये जाने आदिए विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्तिए ग्रामों का ऊर्जीकरणए ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापनए कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरणए प्रधानमत्रीं फसल बीमा योजनाए ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरीए बाल विकास एवं पुष्टाहारए लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियां को दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवसए जनसुनवाई, जनप्रतिनिधिगणों द्वारा एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से भारी संख्या में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे है। प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों में से गम्भीर प्रकरणोंध्काफी समय से लम्बित प्रकरणों आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी द्वारा पत्रध्व्हाट्स एप के माध्यम से निस्तारण का समय निर्धारित करते हुये इस निर्देश के साथ प्रेषित किया जा रहा है कि ष्ष्प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आख्या प्रेषित करेंष्ष् किन्तु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा आख्या प्राप्त न होने के कारण शिकायतों के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है और शिकायतकर्ताओं को बार.बार सम्पूर्ण समाधान दिवसए जनसुनवाई में आना पड़ता है जो शासन की मंशा के विपरीत है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुये निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त एवं जिलाधिकारी के स्तर से भेजे जाने वाले सन्दर्भो के निस्तारण हेतु निर्धारित समयान्तर्गत कृत कार्यवाही की आख्या सुसंगत साक्ष्यों सहित उपलब्ध करायेंए अन्यथा की स्थिति में जिलाधिकारी के समक्ष सम्बन्धित शिकायतकर्ता के पुनः उपस्थित होने पर गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्यए मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्माए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।