जिलाधिकारी ने हक की बात में शिकायतो का किया निस्तारण

94

कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति अन्तर्गत हक की बात में शिकायतो का निस्तारण करते- जिलाधिकारी।

सुनील कुमार पाण्डेय


महराजगंज – कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के साथ हक की बात का आयोजन किया गया । जिसमें महिला उत्पीडन,घरेलू हिंसा,पारिवारिक विवाद,यौन शोषण से पीडित महिलाओ द्वारा सीधा बात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मनुहार किया गया तथा पत्र देकर समस्याओ की निस्तारण की मांग किया गया । इस अवसर पर साकरून निशा पत्नी अफरोज ग्राम लक्ष्मीपुर देउरवा में आपसी सुलह समझौते के अनुसार एक साथ रहने को राजी हुए ।


जिलाधिकारी ने मोहिनी देवी जयप्रकाश नगर न0पा0प0महराजगंज के मामले में सी0ओ0सदर से ब्यक्तिगत वार्ता कर पति विजय कुमार रौनियार के प्रति कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।शशिकला पत्नि स्व0 राजेन्द्र निवासी सेमरा चन्दौली,ललिता पत्नि स्व0 राजेश नारायनपुर घुघुली,पूजा पत्नि देव नारायन नरकटहा बाजार पनियरा, बिन्द्रावती पत्नि विजय चौहान बरवा फहीम व खतिबून निशा पत्नि अजीजुल्लाह ग्राम जददुपिपरा ने पारिवारिक हिंसा, दहेज उत्पीडन व जमीनी हिस्से से बाहर करने तथा अन्जु चौरसिया व प्रमोद चौरसिया द्वारा प्रेम विवाह किया गया है, प्रमोद व परिवार द्वारा उत्पीडित कर घर से बाहन करने की प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत की गयी ।


जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी,महिला सशक्ति केन्द्र वन स्टाफ केन्द्र,व बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मामलो में ब्यक्तिगत रूचि के साथ काउन्सलिंग कर मामले में कार्यवाही कराये ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं को स्वरोजगार के तहत इन्हे विभिन्न क्षेत्रो में सिलाई,कढाई, ब्यूटी पार्लर तथा स्वंय सहायता समूह अन्तर्गत ट्रेनिंग कराये व स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित राशि से इन्हें अपने स्वंय के रोजगार कराने हेतु कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया ।