जन शिकायतों/समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी।

80

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी।

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने तहसील मिल्कीपुर में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्त फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।


इस अवसर पर प्रेम नारायण मिश्रा निवासी ग्राम आदिल पुर विकासखंड हैरिंग्टनगंज के द्वारा ग्राम पंचायत आदिल पुर स्थित तालाब गाटा संख्या 1910 पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर को स्वयं प्रकरण की जांच कर अवैध कब्जा नियमानुसार हटवा कर आख्या देने के निर्देश दिए।


संपूर्ण समाधान दिवस में अलगू राम पुत्र देवी दत्त निवासी ग्राम पंचायत- अहरन सुवंश, विकासखंड- हरिंग्टनगंज, थाना- इनायतनगर के शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी श्री झा ने उनके पट्टे की भूमि गाटा संख्या- 109मि0/02450 पर विपक्षियों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को हटवाए जाने हेतु तहसील मिल्कीपुर व थानाध्यक्ष इनायतनगर को संयुक्त टीम से पट्टे की भूमि का पैमाइश कराकर कब्जा दिलवाकर आख्या देने के निर्देश दिए।


इसी तरह जिलाधिकारीअनुज कुमार झा ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक-एक करके फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह, पीडी डीआरडीए शीतला प्रसाद सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर , जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, डीसी मनरेगा, तहसीलदार मिल्कीपुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं फरियादी उपस्थित रहे।