सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई के साथ लागू-मण्डलायुक्त

109

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से शासन द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को कड़ाई के साथ लागू करने की अपेक्षा की है। उन्होंने मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि कोई व्यापारी या दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी पाॅलीथीन का उपयोग करते हुये पाया जाय तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि मंडल व जनपद स्तरीय अधिकारी व्यापार मण्डलों के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी पाॅलीथीन को सामान बेचने व खरीदने के लिए इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया जाए तथा प्लास्टिक से होने वाले दुरुपयोग की जानकार जानकारी दी जाए, साथ ही यह भी बताया जाए की यदि कोई दुकानदार प्रयोग में लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी इसकी भी जानकारी दी जाएद्यउनके क्षेत्र में किसी भी सदस्य द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी पाॅलीथीन न बेची जाय। मंडलायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली समस्याओं एवं बीमारियों के सम्बंध में जनसमूह में व्यापक प्रचार-प्रसार कर उनको जागरूक किया जाय तथा जनसामान्य को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलायी जाय।