उत्तर प्रदेश में अपराध की बाढ़-सचिन रावत

107

प्रदेश में अपराध की बाढ़ भाजपा सरकार सिर्फ मंचों से सुशासन की बात कर रही कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही भाजपा का नारी सशक्तिकरण सिर्फ ढोंग भाजपा सरकार में अपराध दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है कोई दिन नहीं जा रहा जब घटनाएं ना हो रही हो और भाजपा से मंचों से नारी सशक्तिकरण का ढोंग कर रही है

लखनऊ।
भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ,सचिन रावत ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सहित पूरी भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की बातें कर रही है लेकिन जिस तरह महिलाओं और प्रदेश की बेटियों के प्रति घटनाएं बढ़ रही हैं उसे यह पता चलता है प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार कानून व्यवस्था संभाल पाने में फेल हो चुकी हैं।

प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि अंबेडकर नगर में स्कूल जा रही नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप किया गया और भाजपा के चरित्र के मुताबिक फिर पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की , कार्यवाही के बजाय सिर्फ पीड़ित को प्रताड़ित किया गया, कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित परिवार न्याय मांगता रहा, मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की बहन बेटियां कैसे पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी जब दिनदहाड़े अपहरण हो रहे हैं।

सचिन रावत ने कहा कि मैनपुरी की घटना भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है ,बहू बेटी घर में भी सुरक्षित नहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर बलात्कार किया गया हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया क्या ऐसे ही बहन बेटियां सशक्त होंगी। एक तरफ भाजपा कहती है यूपी की लड़कियां आधी रात को गहने पहनकर स्कूटी से निकलती हैं और मैनपुरी और अंबेडकर नगर की घटना भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की सच्चाई को उजागर कर रही है।