सरकार बदले की भावना से विपक्षी विशेषकर समाजवादियों का कर रही उत्पीड़न

93

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से विपक्षी विशेषकर समाजवादियों का उत्पीड़न किए जाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति तथा पंचायत चुनावों में जनादेश के साथ खिलवाड़ किए जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल में रामगोविन्द चौधरी नेता विरोधी दल विधानसभा उत्तर प्रदेश, अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश तथा राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी शामिल थे।

ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में सांसद मोहम्मद आज़म खां के खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्हें सीतापुर जेल में रखकर प्रताड़ित किए जाने, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में धांधली कर ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पदो पर छल-बल से कब्जा करने, महिलाओं को अपमानित किए जाने तथा आजमगढ़ के पलिया गांव में ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान के परिवार के साथ पुलिस दुव्यर्वहार की ओर राज्य पाल जी का ध्यान आकृष्ट किया गया है,राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में प्रेस की आजादी पर खतरे की आशंका जताते हुए भारत समाचार न्यूज चैनल तथा दैनिक भास्कर समाचार पत्र के खिलाफ छापे की कार्रवाई की निंदा करते हुए सौंपे गए ज्ञापन पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का आग्रह किया है।