खबर का असर आशिक गिरफ्तार

82

खबर का हुआ असर ।फेसबुक के जरिए लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला साइको आशिक हुआ गिरफ्तार।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महाराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बृजमनगंज कस्बे में चर्चा का विषय बना साइको आशिक को बृजमनगंज कस्बे के कोल्हई रोड से पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार युवक का नाम अंशुमान गुप्ता उर्फ शुभम गुप्ता उम्र लगभग 21वर्ष निवासी कानपुर है।उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं बीती 30 जनवरी की रात बाईक से बहदुरी में पर्चा गिराया था।


बीते 30 जनवरी को बृजमनगंज ब्लाक के बहदुरी बाजार में एक प्र तिष्ठित ब्यापारी की पुत्री का फोटो के साथ अश्लील बाते लिखकर हजारों पर्चे फेंके गए थे साथ ही धमकी देते हुए पर्ची में लिखा था कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं सबको मार दूंगा। इस प्रकार का घिनौना कार्य कोई सनकी व्यक्ति साइको आशिक ही कर सकता है प्रखर पूर्वांचल मीडिया टीम ने उस स्थान पर जाकर छानबीन करते हुए खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया समाज सेवी विनोद जायसवाल ने महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता को अवगत कराया। एस पी ने खबर को संज्ञान में लेते ही उसका नंबर सर्विस लांस पर लगाया गया ।

बृजमनगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी।समाज के मान सम्मान के लिए लडने वाले समाज सेवी विनोद जायसवाल पुलिस टीम के साथ आरोपी को पकडने में लगातार सहयोग करते रहे।आरोपी ने फोन पर कानपुर पुलिस नरसंहार का मास्टर माइंड विकास दुबे को अपना गुरु भाई बताया है परन्तु उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह सनकी किस्म का व्यक्ति है वह फेसबुक के माध्यम से लड़कियों की तस्वीर लिकाल कर ब्लैकमेल करते हुए धन उगाही का कार्य करता था।

इस टीम में बृजमनगंज सब इंस्पेक्टर आशुतोष राय, कांस्टेबल शिवेंद्र शाही, पीयूष यादव सम्मिलित रहे। मुखबिर की सूचना पर बृजमनगंज कस्बे में कोल्हूई रोड से साइको आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध संख्या 27/2021के तहत न्यायालय रवाना किया जा रहा है।आरोपी के पकड़े जाने पर बृजमनगंज कस्बे की जनता ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को शाल भेंट कर सम्मानित किया।