रिश्वत की मांग का मुद्दा समाधान दिवस में उठा

86

रिश्वत की मांग का मुद्दा समाधान दिवस में उठा,भुक्त भोगी ने की सीडीओ से शिकायत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या दौरे के समय एक दलित के यहां भोजन कर यह संदेश देने की कोशिश की थी कि प्रदेश सरकार दलितों के सम्मान व विकास के प्रति कितनी गम्भीर है।वहीं मवई ब्लाक में समाज कल्याण विभाग का काम देख रहे ग्राम विकास अधिकारी मनीष वर्मा एक दलित का कथित रूप से शोषण कर रहे हैं। रुदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर भभूती पुत्र नकछेद ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम विकास अधिकारी मनीष वर्मा पर बकरी पालन योजना के तहत कर्ज देने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की है।भभूती की शिकायत पर सीडीओ ने काफी गम्भीरता से लिया और वहां उपस्थित बीडीओ मोनिका पाठक से इस मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि ग्राम रजनपुर के भभूती रावत पुत्र नकछेद रावत ने समाज कल्याण विभाग की तरफ से बकरी पालन योजना के तहत कर्ज लेना चाहते थे।भभूती रावत ने करीब पांच महीना पूर्व मवई ब्लाक पहुंच कर समाज कल्याण विभाग का काम देख रहे ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा से सम्पर्क किया और बकरी पालन योजना के तहत 50 हजार रुपये का ऋण दिलाने की मांग की।भभूती ने बताया कि मनीष कुमार को आधार कार्ड की फोटो कापी,बैंक की पास बुक दो फोटो तथा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी दिया।मनीष कुमार ने शीघ्र ही फाइल को आर्यावर्त बैंक नेवरा भेजने का आश्वासन दिया।भभूती ने बताया कि मनीष कुमार ने एक फॉर्म पर 6 जगह अंगूठा भी लगवा लिया।भभूती ने बताया कि चार महीने से मवई ब्लाक के दर्जनों बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन हर बार उनको आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता।भभूती ने निराश होकर जब मनीष कुमार से अपने सभी कागजात वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि बगैर सुविधा शुल्क के कोई काम नही होता है।भभूती ने बताया कि जब उन्होंने पैसे की मांग की तो हमने पैसे देने से इनकार कर दिया।इस पर समाज कल्याण विभाग का कार्य देख रहे ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा नाराज होकर भभूती को भगा दिया।इतना ही नही भभूती ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर फोन करके धमकी भरे अंदाज में काफी फटकारा और कहा कि बगैर पैसे के अब तुम्हारा काम नही होगा।भभूती ने बताया कि एक माह पूर्व भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी लेकिन उसका कोई प्रभाव नही पड़ा।क्योंकि कुछ अधिकारी बगैर जांच किये ही ब्लाक में बैठकर गलत रिपोर्ट लगा देते हैं।