प्रेमिका के लिए प्रेमी को रातभर थाने के हवालात गुजारनी पड़ी रात

92

प्रेमिका को अपनाने के लिए प्रेमी को रातभर थाने के हवालात गुजारनी पड़ी रात तो दूसरे दिन हनुमान मंदिर में शादी कर प्रेमी युगल घर गये एक साथ।

राम जनम यादव

अयोध्या। तारुन कस्बे का हनुमान मन्दिर रविवार को एक स्वजातीय प्रेमी युगल जोड़े के शादी का गवाह बन गया।यहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम खेमीपुर निधियावा मजरे रमगढ़वा निवासी राम कुमार निषाद की बेटी लक्ष्मी 18 बर्ष से गांव सभा के खेमीपुर निधियावा निवासी राम चन्दर निषाद के बेटे राम गोबिंद से काफी दिनों से प्रेम सम्बंध चल रहा था।पर राम गोबिंद उनकी माँ शांती लक्ष्मी से शादी करने को राजी नही थे।शनिवार की दोपहर लक्ष्मी से मिलने राम गोबिंद उसके घर पहुँच गया तो परिजनों ने इलाकाई पुलिस से शिकायत कर दिया।तब चीता पुलिस प्रेमी युगल जोड़े को थाने ले आयी तब भी प्रेमी शादी से इंकार करता रहा। पुलिस के समझाने पर भी जब प्रेमी नही माना तो उसे पुलिस ने रातभर हवालात में बंद कर दिया।रात भर हवालात में रहने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करने को रविवार तैयार हो गया। दोनों पक्षो में आपसी हुई पंचायत में मामला सुलह समझौते के बीच शादी को तैयार हो गया। फिर न बैंड बाजा न शहनाई गांव के दर्जन भर लोग बराती बनकर हनुमान मंदिर में पहुँच गये। मन्दिर के पुजारी हीरालाल ने प्रेमी युगल की शादी की रस्म अदायगी करा दोपहर 2 बजे के करीब में प्रेमी राम गोबिंद ने लक्ष्मी की मांग में सिंदूर भरकर हनुमान मंदिर के सात फेरे लिए। इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान ठाकुर प्रसाद सिंह, तिलक धारी सिंह, कुमेदान सिंह, बीडीसी सदस्य शत्रुहन यादव उर्फ पुजारी, लड़की के पिता राम कुमार निषाद, लड़के की माँ शांति,द्वारिका सिंह, पारसनाथ निषाद शादी की रस्म अदायगी के चश्मदीद गवाह बने। दूल्हे ने शादी की खुशी में लडडू बांटे। फिर थाने से दूल्हा दुल्हन जयमाल पहने वाहन से अपने घर चले गये।