पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली

102

रूदौली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार।संयुक्त पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली एक सिपाही के हाथ में लगी गोली।अपराधियों के पास से पुलिस टीम ने 3अवैध तमंचा,6खोखा कारतूस,दो बाइक,50000रुपये किये बरामद।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्दारा गुरुवार की रात लोहिया पुल पॉवर ग्रिड के निकट चैकिंग के दौरान चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी व एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की पुलिस एंव स्वाट टीम द्दारा संयुक रूप से लोहियापुल पॉवर ग्रिड के निकट सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार अंतर्जनपदीय बदमाश अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रहे हैं मुखबिर द्दारा सूचना मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने रुदौली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग लोहिया पुल के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया जिसपर अपराधियों ने पुलिस की संयुक्त टीम पर फायर करते हुए लोहिया पुल से रुदौली रोड की ओर भागने लगे।जिसे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करके गोरियामऊ पावर ग्रिड पर रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त अपराधी जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे।

अपराधियों द्वारा पुलिस टीम किए गए फायर से रूदौली कोतवाली के वाहन संख्या UP42 AG0731 पर गोली लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बच गई।वहीं पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लगातार फायर कर रहे अपराधियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहा गया।लेकिन चारों अपराधी लगातार जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते रहे।जिसमें का0 संतोष कुमार यादव के बाएं हाथ पर गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस टीम की अपराधियों के साथ मुठभेड में तीन शातिर अपराधियों को गोली लगी।चारों शातिर अपराधी अवधेश निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी शाहपुर जनपद अंबेडकरनगर के दाहिने पैर में,इंद्रेश निषाद पुत्र मुखलाल निवासी गौहनार अम्बेडकरनगर दाहिने पैर में,राजेंद्र निषाद पुत्र श्रीराम बाएं पैर में निवासी घुरहुपुर बसखारी अम्बेडकरनगर घायल हो गये।अमीर उल्ला उर्फ मीरू पुत्र जान मोहमद निवासी गोहनारपुर अम्बेडकर नगर को स्वाट व कोतवाली रुदौली की सयुक्त पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचा,6 खोखा कारतूस व 7अदद जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 2 वाहन सुपर स्प्लेंडर UP50 BJ6149 एव बिना नंबर की मोटर साइकिल 50000/ नगद बरामद हुए हैं।इसके अलावा यह अभियुक्त गण पूर्व में भी जनपद अम्बेडकर नगर एंव बस्ती से भी जेल भेजे जा चुके है।