लेवाना होटल के मालिक के क्रिमिनल जैसा व्यवहार

113

लेवाना होटल के मालिक के क्रिमिनल जैसा व्यवहार पर नाराजगी, होटल व्यवसायियों की भेजी जा रहे नोटिस उसे होटल इंडस्ट्री में हड़कंप। 24-25 दिसंबर को व्यापार मंडल वरेली में मनाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी विभव खण्ड गोमतीनगर में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 24 25 दिसंबर को व्यापार मंडल की स्थापना दिवस के अवसर पर बरेली में दो दिवसीय व्यापारी प्रशिक्षण दिवस/ व्यापारी सम्मेलन मनाने का निर्णय लिया गया। इस दो दिवसीय व्यापारी सम्मेलन के बाद पूरे प्रदेश में व्यापारी एकता रथ यात्रा बरेली से निकलेगी, जो पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। निर्णय लिया गया कि भव्य व्यापारी भवन लखनऊ में निर्माण किया जाएगा जिसके लिए विभव खंड गोमती नगर का स्थान भी चिन्हित किया गया।


लखनऊ के होटल लिवाना पर हुए हादसे पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता, डॉ दिलीप सेठ ने कहा कि लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी व लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन सुमेर अग्रवाल के होटल में हुए आकस्मिक हादसे पर मृतक जनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते है। लेकिन होटल मालिक के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा क्रिमिनल जैसा व्यवहार किया जाना न्याय संगत नहीं है इस घटना को आपदा दुर्घटना की नजर से देखना चाहिए। इस हादसे के बाद होटल व्यवसायियों को फायर,फूड, जीएसटी, नगर निगम, प्राधिकरण द्वारा नोटिस भेजी जा रही हैं उससे होटल इंडस्ट्री के व्यापारियों का दोहन व शोषण शुरू होने से होटल इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है जिससे होटल व्यापारियों में भय व आक्रोश का वातावरण है। संगठन ने मांग कि पहले प्रशासनिक उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर होटल व्यवसायियों की समस्याओं को मित्रवत ढंग से हल किया जाए। क्योंकि यह इंडस्ट्री से करोड़ो का टैक्स अदा करने के साथ लाखो लोगों को रोजगार मुहैया करता है।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, डॉ दिलीप सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरव प्रसाद मिश्रा (पूर्व सांसद) रविंद्र प्रताप मल्ल ( पूर्व विधायक देवरिया) अशोक कंसल (पूर्व विधायक मुजफ्फरनगर) वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा (रामपुर) संयुक्त महामंत्री चारुचंद्र खरे( बांदा) प्रदेश युवा अध्यक्ष जीतू सोनी( झांसी) प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह लखनऊ, लखनऊ नगर वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल, हरिशंकर मिश्रा, कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे योगेश बालियान आदि उपस्थित थे।