ऋणपरक योजनाओं के लम्बित आवेदन पत्रों को अभियान चलाकर निस्तारण करायें-जिलाधिकारी

87

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण का दिया निर्देश।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ऋणपरक योजनाओं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाए एक जनपद एक उत्पाद योजना में प्रेषित आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा स्वीकृतध्वितरण की कार्यवाही न किये जाने एवं आरबीआई गाइडलाइन के विपरीत निरस्त किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिवस में लम्बित आवेदन पत्रों को सम्बन्धित बैंकों के शाखा प्रबन्धकोंध्जिला समन्वयकों व लाभार्थी को बुलाते हुये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निस्तारित कराना सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला बैंक समन्वयकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण प्रदान करने में रूचि न लेने के कारण राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कराने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया गया। औद्योगिक अस्थान सुखपालनगर प्रतापगढ़ फीडर से सम्बद्धीकरण की उद्यमियों द्वारा की गयी मांग पर जिलाधिकारी ने द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को प्रति सप्ताह सोमवार को निर्धारित करते हुये एसडीओ को भुपियामऊ सब स्टेशन में बैठकर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

इसी के साथ उद्यमियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद प्रतापगढ़ में पंजाबी मार्केट व जीजीआईसी के आस-पास 11000 केवी के विद्युत लाइन दुकानों एवं घरों के ऊपर से गुजरने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सर्वे कराकर ऐसे स्थानों को चिन्हित कराते हुये सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए जिला सूचना अधिकारी विजय कुमारए उपायुक्त उद्योग दिनेष कुमार चौरसियाए उद्यमियों में अनुराग खण्डेलवालए पारितोष शुक्लाए मो0 अनामए प्रताप आहूजाए रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि उपस्थित रहे।