अयोध्या। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित उचित दर विक्रेताओं को आथिर्क रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढ़ाये जाने तथा उन्हें सीएससी के रूप में विकसित किये जाने के कायर्क्रम अवसर पर कहा कि प्रदेश के 80 हजार राशन कोटे के उचित दर विक्रेता के जीवन में व्यापक परिवतर्न लाने का यह एक अभियान है।’’सबको राशन सबको पोषण’’, सरकार के उद्देश्य को साकार करने में कोटेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर कोटे की दुकानों सीएससी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार एवं सीएससी ई-गवनेर्न्स सविर्स इंडिया लि0 के बीच मेमोरण्डम आफ अण्डरस्टैडिंग (MOU) का आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 देश की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश है और इस प्रदेश में 15 करोड़ लोग ऐसे है जो उचित दर के विक्रेताओं से निशुल्क या सस्ते में ही अपना खाद्यान्न प्राप्त करते है। इन सबके बावजूद कोटेदारों को लोग बड़ी हेय दृष्टि से देखते थे, लोंगो की सोच में परिवतर्न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश के अन्दर तकनीक का अधिक उपयोग हो इस पर अभियान प्रारम्भ हुआ।

2017 के पहले उ0प्र0 के लिये यह एक सपना था क्योंकि 80 हजार राशन कोटे की दुकान हमारे पास थी, समयबद्ध ढंग से ई-पास मशीन लगाने का कार्य हुआ और 3 वर्ष के अन्दर ही कोरोना महामारी के आगमन के साथ प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को राशन की सुविधा देना प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि पैसा और सुविधा सरकार दे रही है, लेकिन अन्न आपके माध्यम से गरीबों तक पहुंचता है इसका जो श्रेय मिल रहा है उस श्रेय को ही ध्यान में रखकर लाभांश प्रति कुन्तल जो 70 रूपये था उसमें अब 20 रूपये की वृद्धि कर 90 रूपये हो रहा है, दूसरा सीएससी की सुविधा भी प्राप्त हो रही है, उचित दर की दुकान के माध्यम से ई-स्टैम्प, बिक्री की सुविधा, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इन सब सुविधा को आगे बढ़ा सकते है इसके साथ ही वहां पर बैंकिग सुविधा के साथ जुड़ना चाहिए जिससे लोंगो के लेन देन के कायर्क्रम अच्छे ढंग से आगे बढ़ पायेगा और लोगो को बैंको में न जाना पड़े आपके दुकान में ही पैसा जमा हो और यहीं नही बिजली के बिलो को जमा करने के साथ ही बहुत सारी सेवाएं जो आपके माध्यम से सामान्य नागरिक को मदद मिल सकती है इससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी।

हर एक गरीब को बिना भेदभाव के सुविधा का लाभ कोटेदार पहुंचाते है, दुसरा शासन की सुविधा को पहुंचाने का आप माध्यम बने हुए है, तीसरा तकनीक अपनाया है। ईमानदारी के साथ कार्य करने के कारण आपके लाभंाश को बढाने एवं सुविधाओं को जोड़ने की कायर्वाही को भी आगे बढ़ा दिया गया है।इस मौके पर लाइव प्रसारण के दौरान विधायक रामचन्दर यादव, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, उपायुक्त खाद्य पार्थ अच्युत, प्रभारी डीएसओ सुमित कुमार यादव, एआरओ गौरव प्रसाद चैधरी, आरती अरोड़ा, पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, मोहित खान, शैलेन्द्र शुक्ला, इन्द्रभान वर्मा, मो.नासिर, राजेश कुमार यादव सहित जनपद लगभग 50 कोटेदार आदि उपस्थित रहे। कलेक्टेªट सभागार में सूचना विभाग द्वारा एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाकर लाईव प्रसारण कराया गया।

मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण देख रहे रूदौली विधायक रामचन्दर यादव ने कलेक्टेªट सभागार में कोटेदारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीब मजदूर श्रमिक किसान, छात्र छात्राओं के कल्याण के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकार एवं गरीबों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करने वाले कोटेदारों का लाभांश 70 रूपये से बढ़ाकर 90 रूपये करने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने किया है। यही नही प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि गांव की जनता को किसी भी कार्य के लिए आनलाइन बैंकिंग कार्य के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए कोटेदार की दुकान पर ही जन सुविधा केन्द्र सीएससी खोलने का निर्णय किया है। इससे जहां ग्रामीण जनता को यह सुविधा गांव से प्राप्त हो जायेगी वही कोटेदार के आय में वृद्वि के साथ जीवन स्तर में वृद्वि होगी इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थे।