निषाद समाज और प्रभु राम का रिश्ता समाज को सद्भाव प्रेम और सेवा का संदेश देता रहेगा- महापौर

219

अयोध्या। निषाद समाज की भगवान प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा अद्भुत अनुकरणीय प्रेरणादाई है। श्रृंगवेरपुर के राजा महाराजा निषाद राज ने श्री राम भगवान की सेवा कर समाज को एक आध्यात्मिक सामाजिक संदेश दिया है। उक्त विचार निषाद नगर रेतिया अयोध्या में संजय निषाद पूर्व सैनिक मंत्री भाजपा महानगर के संयोजक तत्व एवं अध्यक्षता में आयोजित आयोजित निषाद जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।

श्री उपाध्याय ने कहा की चतुर्वर्ण पंचम निषाद वंश श्रृंगवेरपर के राजा महाराजा निषाद जिन्होंने वनवास काल में राम सीता और लक्ष्मण को अपने नगर में रात विश्राम का आश्रय देकर सुबह मर्मज्ञ केवट राज महाराजा निषादराज गुहा ने गंगा पार करवाया। ऐसे निषाद वंशीय महाराजा निषाद राज जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे और संपूर्ण निषाद समाज का हम हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करते हैं। निषाद समाज और प्रभु राम का रिश्ता समाज में युगो युगो तक सामाजिक सद्भाव का प्रेम और सेवा का संदेश देता रहेगा ।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में शहीद राजकुमार यादव रानो पाली अयोध्या निवासी के प्रति भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया। शहीद के परिवार को इस महान दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या अभिषेक मिश्र अध्यक्ष महानगर भाजपा धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अयोध्या अंबेडकर नगर कमलेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय महामंत्री संगठन भाजपा रामा शरण अवस्थी ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण सांसद पुत्र विकास सिंह पूर्व सभासद अंबिका निषाद, सुरेंद्र निषाद, केशव निषाद, राम आशीष निषाद, पुष्पा देवी पार्षद, अंबेडकर नगर वार्ड, सीता निषाद रागिनी निषाद रूबी निषाद, सुमन बाला पूर्व पार्षद ,राम मिलन निषाद पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, अंकुर निषाद युवा नेता विवेक निषाद युवा नेता, रवि सोनकर बाबू नंदन सोनकर, सुधीर निषाद, जमुना निषाद, निषाद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम अयोध्या सहित अन्य अतिथियों एवं निषाद समाज के उपस्थित लोगों ने महाराजा निषाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राम आशीष निषाद पार्षद प्रतिनिधि अंबेडकर वार्ड अयोध्या रामकिशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।