रेस्टोरेंट मालिक ने पाट दिया नाला तो गांव बन गया टापू

85

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर।अयोध्या। मवई ब्लाक के गोंडियन पुरवा मजरे बसौढी में दिनभर हुई बारिश से गांव में जलभराव हो गया।लोगो के घरों में पानी घुस गया।प्राथमिक विद्यालय तो तालाब जैसा नजर आने लगा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दो साल पहले जब बारिस होती थी तो नाला के जरिए पानी निकल जाता था लेकिन अब उस नाले को एक रेस्टोरेंट के मालिक ने पाट दिया है जिसकी वजह से गांव टापू बनकर रह गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का पानी पूरे गांव में भरा हुआ है जिससे जहाँ एक ओर बीमारी फैलने का खतरा है तो वही दूसरी ओर जहरीले जन्तुओ का खतरा मंडरा रहा है।लोगो ने बताया कि गांव में स्कूल को जाने वाले रास्ते पर जलभराव है जिससे बच्चे स्कूल नही जा पाते है वही स्कूल में हर वर्ष पानी भर जाने से तालाब जैसा नजर आने लगता है।वही दुल्लापुर गांव में भी बारिस के चलते जलभराव हो गया है।जिससे लोगों के घरों व झुग्गी झोपड़ी में पानी घुस गया है।ग्रामीण तख्त पर भोजन पकाने के लिए मजबूर है।ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के निदान के लिए मांग किया है।