सचिव व प्रधान ने लाखो हड़पा The secretary and the head grabbed lakhs

80

पूर्व प्रधान को अधेरे में रखकर सचिव व प्रधान ने लाखो हड़पा किया धन का बंदरबांट।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। विकास खण्ड मवई के बीबीपुर गांव में पूर्व प्रधान द्वारा बनाए गए पंचायत भवन का भुक्तान ग्राम प्रधान शिवकुमार व पंचायत सचिव अमित कुमार गुप्ता के द्वारा निकाल कर बंदर बांट किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान खुशनुमा बानो के द्वारा खंड विकास अधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी,जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर धोखाधड़ी करने वाले ग्राम प्रधान शिव कुमार व तत्कालीन पंचायत सचिव अमित गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माग करते हुए बकाया भुगतान कराने की मांग की है।


तत्कालीन ग्राम प्रधान खुशनुमा वानो का आरोप है कि उनके कार्यकाल वर्ष 2020-21में शासन द्वारा दो कमरे का पंचायत भवन बनने के लिए प्रस्तावित हुआ था।जिस पर उनके व पंचायत सचिव रजनीश वर्मा के द्वारा बिना देर किए पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया और ग्राम पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक ग्राम पंचायत का कार्य पूरा करा दिया गया।जिसमें करीब ₹165000 रुपए के एनबी का बकाया भुगतान पंचायत सचिव रजनीश वर्मा के द्वारा अधिसूचना जारी होने के कारण नही किया जा सका।इसी दौरान पंचायत चुनाव संपन्न हो गया और ग्राम पंचायत में जनता के द्वारा नया प्रधान शिव कुमार को चुन लिया गया।ग्राम पंचायत में नया कलेक्टर लागू होने पर रजनीश वर्मा से ग्राम पंचायत बीबीपुर छूट गई और नए पंचायत सचिव के रूप में अमित गुप्ता को बीबीपुर का चार्ज मिला।तभी से लेकर पूर्व प्रधान खुशनुमा बानो ने तत्कालीन पंचायत सचिव अमित गुप्ता से उक्त बकाया भुगतान का पेमेंट करने की मांग करने लगे लेकिन पंचायत सचिव के द्वारा फाइल जिलाधिकारी कार्यालय में होने का बहाना बताकर सालों टहलाते रहे।

उसी दौरान अमित गुप्ता का स्थानांतरण हो गया नए सचिव के रूप में तैनाती ललिता को मिली जिसके बाद पूर्व प्रधान ने भुगतान को लेकर तेजी दिखाई तो पंचायत सचिव के द्वारा बताया गया कि उक्त फाइल का भुगतान ग्राम प्रधान शिवकुमार व पंचायत सचिव अमित गुप्ता के द्वारा कर दिया गया है। पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन से संबंधित कोई भी भुगतान शेष नहीं बचा है आपको जहां भी शिकायत करना है जाकर कर दीजिए क्योंकि भुगतान किया जाना संभव नहीं।सचिव की बात सुनकर पूर्व प्रधान के पैरों तले से जमीन खिसक गई तब उनको जानकारी हुई कि हमारे द्वारा पंचायत भवन के बकाया धनराशि का भुक्तान कर ग्राम प्रधान शिव कुमार व अमित गुप्ता ने उक्त धन निकाल कर उसका बंदरबांट कर लिया है।