जल निगम के कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा धरना

103

महराजगंज जल निगम के कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – उत्तर प्रदेश के महराजगंज मुख्यालय पर स्थित जल निगम कार्यालय पर जल निगम महराजगंज के कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य तीन सुत्रीय मांगों को लेकर आज सत्रहवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया गया । आक्रोशीत कर्मचारियों का कहना है कि 6 माह से वेतन न मिलने से हम लोग रोड पर आ गये है हमारे बच्चों का शिक्षा व दीक्षा दोनों प्रभावित हो रहा है आखिर हम सबके बातों को सरकार क्यों अनदेखा कर रही है। ऐसा ही रह गया तो हम सब भुखमरी के कगार परआ जाएंगें ।

इस बढ़ते महगाई में हम सब अपनी जरूरते कैसे पुरा करें आखिर सरकार हम सबको जबाब क्यों नहीं दे रही है । साथ ही कर्मचारियों ने 2016 से बकाया सभी पेंशनरी देयों का तत्काल भुगतान किये जाने की बात कही । और माह सितम्बर 2020 से अब तक बकाया 06 माह का वेतन एंव पेंशन का तत्काल भुगतान एंव प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन व पेशन का भुगतान ट्रेजरी से कराये जाने की बात कही ।