पंचायत सचिव की हठधर्मिता से गांव में नही शुरू हुआ काम

80

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

अयोध्या/भेलसर। विकास खंड मवई में कुछ पंचायत सचिव पुराने प्रधानों का मोह नही छोड़ पा रहे है।जिसकी वजह से कई ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सचिव के बीच ठनी हुई है।बसौढ़ी की प्रधान रहमतुलनिशा ने बताया चुनाव जीती शपथ लिया प्रधान बन गई लेकिन यहां के सचिव नरेंद्र वर्मा न आज तक गांव आए न फोन ही उठाते है और न ही अब कोई काम ही शुरू कराया है।

इन्होंने बताया गांव के मजदूर काम के लिए परेशान है लेकिन गांव में मनरेगा के कार्य भी अभी तक एक भी दिन नही शुरू हुआ।ये सब पंचायत सचिव जान बूझकर कह रहे है।इन्होंने बताया बीडीओ से कहा लेकिन सचिव गांव के विकास में बाधक बन रहे है।सूत्रों के मुताबिक पंचायत सचिव जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में काफी हीलाहवाली करते रहते है।जनता का फोन भी नही रिसीव करते है।ग्रामीणों का कहना है कि नरेन्द्र वर्मा के पंचायत सचिव रहते गांव का विकास संभव नही है।