चौधरी का तंज- लगता है युवा और किसान गुस्‍से में बटन दबा रहे

100


उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. प्रदेश के कई इलाकों से EVM के खराब होने की खबरें आ रही हैं. इस पर राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि लगता है युवा और क‍िसान पूरे गुस्‍से में बटन दबा रहे हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं.EVM खराब होने पर जयंत चौधरी का तंज- लगता है युवा और किसान गुस्‍से में बटन दबा रहे हैं…..

राजनीतिक दलों ने भी पहले चरण के चुनाव के लिए जीतोड़ मेहनत की है. पार्टियों के दिग्‍गज नेता और स्‍टार प्रचारक लगातार जनता के बीच जाकर अपने उम्‍मीदवारों के लिए वोट मांगे. जनता को किसने कितना प्रभावित किया, कौन कितना उन्‍हें अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे, यह चुनाव परिणाम ही बताएगा. फिलहाल जनता जनार्दन 58 विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरे दर्जनों प्रत्‍याशियों का भाग्‍य EVM में कैद कर देंगे. बता दें कि चुनाव को त्रुटिरहित और शांतिपूर्ण कराने की चुनौती चुनाव आयोग के समक्ष हमेशा होती है. इसे देखते हुए इलेक्‍शन कमीशन ने कई अहम कदम उठाए हैं.