बागी उम्मीदवारो में मचा हडकंप

81

पार्टी प्रत्त्याशियो के खिलाफ बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे बसपा के 17 बागी उम्मीदवार अयोध्या जिले में पार्टी से हुये निष्कासित।
राम जनम यादव
अयोध्याजिले में बसपा से घोषित पार्टी उम्मीदवारो के खिलाफ बगावत कर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे जिले के 17 पार्टी के बागी उम्मीदवारो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें संगठन बिरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।जिससे बागी उम्मीदवारो में हड़कंप मच गया है।

पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में निष्कासित बागी उम्मीदवारो में मया प्रथम से अन्थनी, जीतन कुमार,सुनील वर्मा, मया द्वितीय से अभिषेक तिवारी,मया तृतीय से शोभनाथ सिंह,विश्वनाथ, मया चतुर्थ से अरुण पाल,पूरा द्वतीय से रेखा चौधरी पत्नी राम चन्दर, पूरा तृतीय से राम केवल यादव,मसौधा प्रथम से चंद्रकला वर्मा माता अजीत वर्मा, मवई द्वितीय से हिम्मत सिंह रावत,मिल्कीपुर तृतीय से मोनू यादव,हैरिग्टनगंज प्रथम से श्रीमती पुष्पा चौहान पत्नी प्रेम चंद, हैरिग्टनगंज द्वितीय से दिलीप रावत,बीकापुर प्रथम से उदयराज,बीकापुर द्वितीय से मुकेश यादव,बीकापुर चतुर्थ से श्रीमती सोनिया सिंह पत्नी भोला सिंह,तारुन प्रथम से श्रीमती मिथलेश वर्मा,पत्नी सियाराम वर्मा,तारुन तृतीय से विश्वनाथ निषाद, तारुन चतुर्थ से श्रीमती उमा वर्मा पत्नी मनोज वर्मा मुख्य रूप से पार्टी की निष्काशन सूची में शामिल हैं।


पार्टी की ओर से यह कार्यवाही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी फैजाबाद देवीपाटन मंडल दिनेश चंद्रा,व नौशाद अली,तथा दिलीप कुमार विमल ने की है।यही नही निष्कासित उम्मीदवारो ने यदि पार्टी का झंडा,राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोटो बैनर,स्टीकर, आदि का उपयोग किया तो सम्बंधित थानो में बागी प्रत्त्याशियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की चेतावनी पार्टी ने दी है। बागी उम्मीदवारो पर हुई कार्यवाही की पुष्टि पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी फैजाबाद मंडल दिलीप कुमार विमल ने की है।