सैफई में छाया मातम, समर्थकों का होने लगा जमावड़ा

61

मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और सपा समर्थक पहुंचने लगे हैं। लोग लगातार फोन से भी हालचाल ले रहे हैं। उधर मुलायम सिंह के घर से थोड़ी सी दूरी पर बने घेरे में काम कर रहे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं। नेताजी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाए जाने की जानकारी के बाद आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं और आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

वहीं एसडीएम ज्योत्सना बंधु और सीओ नागेंद्र चौबे ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की कोठी के बाहर जमा होती भीड़ को देखते हुए अंदर पूरी व्यवस्थाएं देखी हैं। यहां पर 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे पारिवारिक समाधि स्थल पर अंतिम संस्कार होगा। यहीं पर उनके भाई रतन सिंह यादव का भी अंतिम संस्कार किया गया था। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई पंडाल में मंगलवार की सुबह लाया जाएगा, इसके बाद दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8:16 पर अंतिम सांस ली। वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।