विभागाध्यक्ष वी.के.निरंजन के प्रति दिखा काफी आक्रोश

104

इरीगेशन डिपार्टमेंट इंप्लाइज यूनियन ने मुख्यालय पर विभागाध्यक्ष को घेरा जल्द करेंगे आवास का घेराव।कर्मचारी नेताओं में विभागाध्यक्ष वी.के.निरंजन के प्रति दिखा काफी आक्रोश।

अजय सिंह 

लखनऊ। इरिगेशन डिपार्टमेंट इम्पलाइज यूनियन(उ.प्र.) के प्रांतीय महामंत्री सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष वी.के.निरंजन को घेरने का प्रयास किया लेकिन विभागाध्यक्ष सुरक्षा की सहायता से निकल पाये संघ के महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि इस यूनियन के पदाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा एवं सांस्कृतिक संग्रहालय व उद्यान पार्क लखनऊ एवं सिंचाई कार्यशाला नैनी प्रयागराज में क्रमशः 16 एवं 5 वर्ष सेवा कर चुके कार्मिकों को धनाभाव एवं कच्चा माल का न होने का कारण बताकर कार्य से विरक्त कर दिया गया था जिसके क्रम में अनेकों पत्राचार होने पर अंततः विवश होकर संघ के लोग वी.के. निरंजन प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष को धरना संबंधित नोटिस देते हुए 6 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये परन्तु 13 दिसम्बर को वी.के.निरंजन द्वारा पुनःस्थापन में रखे जाने के आदेश निर्गत किए जाने के आश्वासन पर धरना उठा लिया गया फिर दूरभाष पर वार्ता में उन्होंने कहा कि यह प्रकरण अधिशासी अभियंता स्तर का है मैं कोई आदेश नहीं कर सकता इस तरह अपनी कही हुई बात से मुकर जाने के कारण हम कर्मचारियों ने इनको मुख्यालय पर घेरने का कार्य किया है जल्द ही आवास का भी घेराव करेंगे।