डिप्टी सीएम का रौद्र रूप देख डॉक्टर्स और स्टाफ में खलबली

88

वाराणसी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी बिना सिक्योरिटी के प्राइवेट गाड़ी स्वयं ड्राइव कर पहुंचे औचक निरीक्षण पर मास्क लगाकर अकेले ही अस्पताल परिसर के अंदर पहुंचे और जहां पर पर्चा बन रहे थे लाइन में लगकर पर्चा बनवाया।अस्पताल परिसर के ओपीडी में बैठे मरीजों से एक एक कर बात की और उनसे उनका हाल जाना कहा किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है आपको उसके बाद एक्सरे डिपार्टमेंट में पहुंचे एक्स रे मशीन बंद मिलने पर वहां के चिकित्सक अधीक्षक को और सीएमओ को फटकार लगाई और कहा कि आज शाम तक किसी भी हालत में इसे चालू करे यह बंद नहीं रहनी चाहिए।

मरीज हमारे भगवान हैं उनको भगवान समझ कर उनकी सेवा करो उसके बाद हॉस्पिटल परिसर में स्टॉफ़ रजिस्टर को चेक किया जिसमें कुछ लोगों की अब्सेंट मिले और कुछ लोगो की जांच लंबित मिली इस मामले में माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने डीजी हेल्थ को फोन करके कहा इसकी रिपोर्ट बनाकर आज शाम तक हर हालत में हमें डिस्पैच करें।और किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि प्रदेश के अंदर जितने भी हॉस्पिटल हैं उन में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।उनको पानी की चिकित्सा की सभी तरह की फैसिलिटी बेहतर तरह से मिलना चाहिए।हम सबको मिलकर स्वच्छ प्रदेश और स्वस्थ प्रदेश बनाना है।