त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रसाशन अलर्ट

98

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 15 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का चुनाव सम्पन्न कराने हेतु 13 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 को निर्वाचन कार्यवाही समाप्त होने तक के लिए विकास खण्डवार थाना/चौकीवार अधिकारियों की डियुटी लगायी गयी है। थाना/पुलिस चौकी इनायतनगर में प्रशांत कुमार डिप्टी कलेक्टर मो0नं0 9773774969 व थाना प्रभारी इनायतनगर मो0नं0 9454403301, थाना/पुलिस चौकी महराजगंज देवेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर मो0नं0 8299859598 व थाना प्रभारी महराजगंज मो0नं0 9454403305, थाना/पुलिस चौकी गोशाईगंज विजय कुमार सिंह तहसीलदार सदर मो0नं0 9454416107 व थाना प्रभारी गोशाईगंज मो0नं0 9454403299, थाना/पुलिस बीकापुर पवन कुमार गुप्ता तहसीलदार बीकापुर मो0नं0 9454416108 व थाना प्रभारी बीकापुर मो0नं0 9454403297, थाना/पुलिस चौकी खण्डासा बृजेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या मो0नं0 9454879403 व थाना प्रभारी खण्डासा मो0नं0 9454403302, थाना/पुलिस चौकी रूदौली मनोज सिंह तहसीलदार न्यायिक रूदौली मो0नं0 9919369551 व थाना प्रभारी रूदौली मो0नं0 9454403312, थाना/पुलिस चैकी हैदरगंज राम शंकर डिप्टी कलेक्टर अयोध्या मो0नं0 8299308189 व थाना प्रभारी हैदरगंज मो0नं0 9454403310, थाना/पुलिस चौकी मवई भान सिंह सहायक अभिलेख अधिकारी मो0नं0 9454416114 व थाना प्रभारी मवई मो0नं0 9454403307, थाना/पुलिस चौकी पूराकलन्दर प्रमेश कुमार तहसीलदार सोहावल मो0नं0 9454416110 व थाना प्रभारी पूराकलन्दर मो0नं0 9454403307, थाना/पुलिस चौकी पूरा बाजार हृदयराम तिवारी नायब तहसीलदार सदर मो0नं0 9454416116 व प्रभारी पुलिस चौकी पूराकलन्दर, थाना/पुलिस चौकी हरिग्टनगंज में श्वेताभ सिंह नायब तहसीलदार मिल्कीपुर मो0नं0 9210567883 व प्रभारी पुलिस चौकी हरिग्टनगंज की डियुटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय मजिस्टेªट आपस में अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारी से समन्वय कर लोक शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी बनाया गया है।

उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बताया है कि मतदान के दिन कोई भी अलग से पास जारी नहीं किया जाएगा। हमारे मीडिया कर्मी अपने-अपने अपने-अपने संस्थान से निर्गत परिचय पत्र/मान्यता काड्र के आधार पर कवरेज कर सकते है तथा नजदीक के पोलिंग स्टेशनों पर अपना मतदान करते हुए तथा कवरेज के लिए तैनात जोनल मजिस्ट्रेटो एवं जोनल पुलिस अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए, कोविड प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशों एवं सामाजिक दूरी को मेनटेन करते हुए बाहर से कवरेज करेंगे। किसी को कोई दिक्कत होती है तो उप निदेशक सूचना मो0नं0 7080510637 एवं लेखकार/ए0डीआईओ श्री अवधेश कुमार जायसवाल मो0नं0 9453005405 पर संपर्क कर सकते हैं एवं मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर समय-समय पर आवश्यक जानकारी दी जाएगी। तथा जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम नंबर 05278-220380 तथा 222380 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। निर्वाचन कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया चल रही है। जनपद में 14 अप्रैल 2021 को पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी तथा 15 अप्रैल 2021 को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर मतदान होगा। जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि चुनाव निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न हो सके।इसी बीच कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर प्रारंभ हो गई है इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश शासन द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2021 को विस्तृत रूप से जारी किए गए है, जिससे कि जनसामान्य आज से 14 अप्रैल 2021 तक विशेष कोविड टीकाकरण उत्सव मनाएं, जिसमें नजदीक के टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगवाए साथ ही एन0आई0सी0 के माध्यम से विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु जिनकी संख्या 6 से 10 हो सकती है, को 13 अप्रैल शाम 5 बजे कांफ्रेंस रूम में आमंत्रित किया जाय इस हेतु भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने आम लोगों से पंचायत चुनाव को तथा कोविड-19 के बचाव को आवश्यक सावधानियां बरते हुए जिसमें मास्क एवं 2 गज की दूरी मेनटेन करते हुए संपन्न कराने का आह्वान किया है।