मतदाता सूची मे नाम जोड़वाने के लिए दर दर भटक रही प्रधान पद के प्रत्याशी

78

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

मतदाता सूची मे नाम जोड़वाने के लिए दर दर भटक रही प्रधान पद की प्रत्याशी।

अयोध्या / भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम अमरौती निवासी प्रेमकला ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची मे अपना नाम जोड़वाने के लिए एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर तक गोहार लगाई है लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका नाम मतदाता सूची मे नही जुड़ पाया है।

प्रेम कला पत्नी जगजीवन ने अपने शिकायती पत्र मे लिखा है कि वह ग्राम पंचायत अमरौती मजरे सराय अहमद ब्लाक व तहसील रुदौली जनपद अयोध्या की मूल निवासी है प्राथिनी इस बार ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी भी है बीसों साल से प्राथिनी अपने गाँव मे मतदान करती चली आ रही है इस बार मतदाता सूची से प्राथिनी का नाम काट दिया गया है।

प्राथिनी ने पंचायत चुनाव 2021 की निर्वाचक नामावली मे नाम शामिल करने के लिए दावा प्रपत्र बीएलओ के पास दो माह पहले प्रस्तुत किया था बीएलओ ने बताया कि नाम शामिल किए जाने के लिए रिपोर्ट लगा दी गई थी लेकिन सुपरवाइजर अनीस कुमार लेखपाल ने यह कह कर प्रपत्र वापस कर दिया कि तुम सराय अहमद की निवासी नही हो।इस लिए मतदाता सूची मे नाम नही हो पाएगा।

जबकि प्राथिनी के पास साक्ष्य के रूप मे आधार कार्ड,राशन कार्ड,परिवार रजिस्टर की नकल,जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य साक्ष्य है।लेखपाल अनीस विपक्षी से मिले होने के कारण ऐसा कर रहे है।जबकि मेरे नाबालिक पुत्र सुजीत पुत्र जगजीवन उम्र 15 वर्ष का नाम सूची मे दर्ज कर दिया गया है और प्राथिनी का नाम सूची से जान बूझ कर काटा गया है।प्रेमकला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह प्रधान पद की प्रबल दावेदार थी इसी लिए विपक्षियों ने मतदाता सूची से मेरा नाम कटवा दिया है।इस संबंध मे उपजिलाधिकारी रुदौली बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है मामले मे कार्यवाही के लिए तहसील दार रुदौली को लिखा गया है।