कल का भारत है उत्तर प्रदेश-गौतम अडानी

102
राजू यादव

अडानी यूपी में करेंगे सत्तर हजार करोड़ रुपए का निवेश।”मैं सोच भी बदलता हूं, नजरिया भी बदलता हूं.. बदलता नहीं कुछ तो मैं लक्ष्य नहीं बदलता”।गौतम अडानी अब उत्तर प्रदेश पर बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगा। इसकी जानकारी गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 में दी है। उन्होंने कहा, “हम राज्य में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं। हम इस निवेश से 30,000 से अधिक रोजगार सृजित करने की उम्मीद करते हैं।”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कल का भारत है। भारत की सफलता उत्तर प्रदेश की सफलता पर निर्भर करता है। मुख्यमंती योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन से एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद तैयार की है।ये बातें अडानी समूह के चैयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को यहां लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सरमोनी-3 में कही। अडानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंती योगी आदित्यनाथ की सादगी, संयमित एवं अनुशासित जीवनचर्या, निर्णय लेने एवं उसके क्रियान्वयन की क्षमता अद्भुत और अनुकरणीय है। यहां के अधिकारियों में सहयोग एवं प्रोफेशनिलजम की भावना भी काबिले तारीफ है। गंगा एक्सप्रेस समेत विकास की अन्य कई बड़ी परियोजनाएं इसका सबूत हैं। इस अवसर पर गौतम अडानी ने प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का भरोसा दिया। इससे करीब 30 हजार लोंगों को रोजगार मिलेगा। इसमें से 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश मल्टीमोडल लॉजिस्टिक, 24 हजार करोड़ का निवेश रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर और कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ऐम्यूनिशन कंपलेक्स शामिल है।

उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 0.3 में राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध क्षेत्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, MSME, मैन्युफैक्चरिंग, रिन्युएबल एनर्जी, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए। इसमें गौतम अडानी के अलावा आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी शामिल थे।

अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो देश को दुनिया की आर्थिक ताकत बना रहा है। साथ ही भारत के पुराने वैभव को भी वैश्विक पटल पर मुकम्मल तौर पर स्थापित कर रहे हैं। बतौर मूख्यमंत्री उन्होंने गुजरात में आर्थिक मॉडल लागू किया था। प्रधानमंत्री के रूप में पिछले 8 साल से उन्होंने पूरे देश में लागू किया है। एक ऐसा मॉडल जो स्थाई और टिकाऊ हो। जिससे हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो सके। देश को ऐसे दो नेताओं का मिलना हमारे लिए गौरव की बात है।अपनी बात का समापन उन्होंने मोदी और योगी की तारीफ में एक एक शेर के जरिए किया, “मैं सोच भी बदलता हूं, नजरिया भीह बदलता हूं.. बदलता नहीं कुछ तो मैं लक्ष्य नहीं बदलता”

लखनऊ में आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योपतियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूरे हुए हैं। मैं प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं।सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। हमने पिछले 5 वर्ष में प्रधानमंत्री जी के रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र को अंगीकार किया। आज उत्तरप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है।उन्होंने कहा कि हमने औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रेंडली बनाने का कार्य किया। हमने 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को समाप्त किया। निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्धता को लागू किया। योगी ने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, लखनऊ में ब्रह्मोस व झांसी में भारत डायनामिक्स की यूनिट लग रही हैं। निवेशकों को इस बात का विश्वास देता हूं कि प्रदेश में आपका निवेश सुरक्षित होगा और आपको उत्तर प्रदेश सरकार का हर संरक्षण प्राप्त होगा।