मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

93

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। रूदौली नगर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।बारिश से जहाँ एक ओर गन्ने की फसल को लाभ मिल रहा है वहीँ आम के कारोबारियों में चिंता सता रही है क्योंकि आम की फसल तैयार हो गई है और मंडी में आम भेजने की तैयारी चल रही है किंतु बरसात से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश से सड़कों पर गडढों में जलभराव से आवागमन में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीँ रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड निर्माण न होने से कीचड़ बोदों से राहगीरों को होकर निकलना पड़ा।भेलसर चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे जलभराव से भी लोगोँ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

पहली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल

रविवार को सुबह से हो रही बारिश से नगर रूदौली क्षेत्र के अंतगत पूरे जामी तथा अकबरगंज सम्पर्क मार्ग पर बने पुल व नाला पूरी तरह जाम हो गया है जहां पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है।पहले पानी ने नगर पालिका परिषद की पोल खोल कर रख दिया।उक्त प्रकरण को लेकर रूदौली नगर के ही पूर्व सभासद रिज़वान अली शाह बचऊ जौहरी ने बताया कि टीकाराम मार्ग पर जो पुल बना हुआ है जोकि पूर्ण रूप से जाम हो चुका है यदि ऐसी ही बारिश होती रहेगी तो सड़को पर लोगों के घरों में कब्रिस्तानों में कोतवाली रूदौली प्रांगण में तथा पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरने की आशंका है।उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जब्बार अली व ईओ रणविजय सिंह को इस घोर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग भी की गई है।