ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट आंशिक कोरोना कर्फ़्यू हालात सुधरे-नवनीत सहगल

69

ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और वैक्सीनेशन के प्रोग्राम से हालात सुधरे हैं .
कोरोना से ठीक होने के बाद खुद5 सीएम फ़ील्ड में हैं, एक मोमेंटम बना है, प्रतिदिन आने वाले मामलों में 90 फ़ीसदी की कमी आई है.हम लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे हैं, लेकिन मामले पहले से कम हो रहे हैं, यह प्रदेश का अनूठा मॉडल है, लॉक डाउन लगाया भी गया है नही भी लगाया गया आंशिक कोरोना कर्फ़्यू .ग्राम निगरानी समिति के लोग लगातार ग्रामीण इलाक़ों में नज़र रख रहे हैं, जिन लोगों में लक्षण हैं उन को दवा दी जा रही है, और टेस्ट कराया जा रहा है .


सीएम लगातार प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं, कंटेंमेंट ज़ोन में जा रहे हैं, लोगों से बात कर रहे हैं जिस का नतीजा है कि संक्रमण कम हो रहा है .ब्लैक फंगस की समस्या पर आज सीएम ने बैठक की है, मरीज़ के उपचार में दवा कम न हो इस का आदेश दिया है। चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया है कि इन्जेकशन मिलने में अगर दिक़्क़त है तो उस का अल्टरनेट देखा जाए, दवा की व्यवस्था की जाए .