आजादी के 75 वर्ष बाद बहराइच से बनारस के लिए ट्रेन

130

आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद रेलवे विभाग ने बहराइच वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। आजादी के 75 वर्ष बाद चली बहराइच से बनारस के लिए ट्रेन।

अजय सिंह


बहराइच। बहराइच एवं श्रावस्ती जनपद सहित नेपाल के वासी पहली बार बहराइच से देवीपाटन मंडल के बाहर बड़ी लाइन की ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करके वाराणसी जंक्शन तक पहुंचेंगे। सुबह 5:15 पर बहराइच के सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने हरी झंडी दिखाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाराणसी के लिए रवाना किया। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस से बहराइच के वासी अयोध्या एवं वाराणसी अध्यात्म नगरी तक की यात्रा कर सकेंगे। इंटरसिटी एक्सप्रेस से बनारस तक की यात्रा कर रहे यात्रियों के मन में बेहद खुशी का माहौल देखा गया।