आवागमन की सुविधा यथाशीघ्र हो बहाल

118

लखनऊ।  मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक 30.07.2021 को सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जनपद में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों/संगठन के पदाधिकारियों तथा जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियोें द्वारा ऑन लाइन दाखिल स्वीकृतियां/ अनापत्तियाँ/अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के स्वीकृतियां/अनापत्तियाँ/फीडबैंक/शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की भविष्य में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।


तुलसीदास मार्ग निकट बालाजी मंदिर के पहले बनी पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य इसी माह पूर्ण कर लिया जाय जिससे आवागमन की सुविधा यथाशीघ्र बहाल हो जाय। इसी के साथ इस क्षेत्र में एवं औद्योगिक क्षेत्रों चिनहट, नादरगंज तथा राजकीय औद्यागिक आस्थान, तालकटोरा रोड पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम/यूपीसीडा/पुलिस विभाग संयुक्त रूप से ड्राइव चलाकर अस्थायी अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने का कार्य करें। अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्यमियों से सम्बन्धित जो प्रकरण लम्बित हो उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय।अन्त में उद्यमियों तथा औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये निरन्तर सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया।