डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले मरीज का तत्काल डेंगू की जांच कर करें ईलाज

98

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास उ0प्र0 शासन एवं जनपद अयोध्या के नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा आज से 07 सितम्बर 2021 तक जनपद में स्वच्छता, बाढ़ सहायता तथा डेंगू मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियो के रोकथाम के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार एवं स्थलीय निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा 05 सितम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक राजर्षि दशरथ स्वशासी चिकित्सालय महाविद्यालय दर्शननगर में डेंगू, मलेरिया आदि के नियंत्रण से संबंधित हेल्प डेस्क की उपलब्धता व क्रियाशीलता, इमरजेंसी वार्ड व मेडिसिन वार्ड में उपलब्ध सुविधाएं, बालरोग, जाॅच की सुविधा, ब्लडबैंक, आक्सीजन की उपलब्धता, क्रियाशील एम्बुलेंस एवं अन्य सुविधाएं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वि0ख0 सोहावल के ग्राम पंचायत सनाहा एवं वि0ख0 पूराबाजार के ग्राम पंचायत तिहुरा में स्वच्छता, डेंगू मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियो के रोकथाम एवं विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा।


नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा दिनाक 06 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक नगर पंचायत भदरसा के कार्यो का निरीक्षण एवं स्वच्छता, डेंगू मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियो के रोकथाम का निरीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात अपरान्ह 12ः30 से 1ः30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय बीकापुर का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 07 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक ढेमवाघाट एवं रौनाही तटबन्ध क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण, मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक वि0ख0 रूदौली में बाढग्रस्त ग्राम पंचायत सड़री, महंगू का पुरवा का निरीक्षण तथा अपरान्ह 2 बजे से 2ः30 बजे तक रूदौली में निर्माणाधीन अग्नि शमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने संबंधित अधिकारियो को समस्त आवश्यक तैयारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण के समय से स्वंय उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास (नोडल अधिकारी जनपद अयोध्या) टी0 वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय राजा व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय (पुरूष) का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू मलेरिया आदि के नियंत्रण/इलाज हेतु बनाये गये फीवर हेल्प डेस्क की क्रियाशीलता, इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, डेंगू मरीजों हेतु बनाये गये वार्ड पी0आई0सी0यू0 (पीकू) वार्ड, मेडिकल वार्ड पुरूष, आक्सीजन प्लांट के साथ ही क्षेत्रीय निदान केन्द्र में संचालित सेन्टीनल लैब आदि का निरीक्षण किया तथा वहां पर साफ सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले प्रत्येक मरीज का तत्काल डेंगू की जांच कर आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज एवं सुझाव प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के समस्त वार्डो के साथ ही सम्पूर्ण चिकित्सालय परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में एकत्रित कूड़े के ढेर को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय निदान केन्द्र के सामने कैम्पस में वाटर लागिंग को तत्काल सही कराने, नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि भी करने के निर्देश दिये।सैन्टीनल लैब के निरीक्षण के दौरान वहां पर उपलब्ध टेस्टिंग किट की जानकारी ली। सीएमओ ने अवगत कराया कि पर्याप्त संख्या में किट व समस्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डेंगू की जांच की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिये। सीएमओ ने बताया कि अब तक यहां पर 167 जांच हुये जिनमें तीन लोग डेंगू से संक्रमित पाये गये है।