लोहिया अस्पताल में इलाज कराना 100 गुना हुआ महंगा

130

लखनऊ। लोहिया अस्पताल में पर्चा और जांच का शुल्क बढ़ा ओपीडी में डॉक्टर की सलाह के लिए मरीजों को ₹100 फीस चुकानी पड़ रही। पैथोलॉजी जांच के लिए भी मरीजों को चुकाना होगा शुल्क। हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड के लिए ₹360 देने पड़ेंगे। मरीजों को एक्सरे जांच के लिए 150-600 रुपए देने होंगे।अब ओपीडी पंजीकरण 100 रुपये में किया जा रहा है। पिछले सप्ताह तक एक रुपये में ओपीडी पंजीकरण हो रहा था। पैथोलॉजी की 95 फीसदी तक जांच मुफ्त हो रही थीं। रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच भी फ्री थी। एमआरआई जांच के एवज में 2500 रुपये शुल्क लिया जा रहा था। अब कम से कम 4000 रुपये चुकाने होंगे। नई व्यवस्था के तहत पैथोलॉजी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच के एवज में मरीजों को फीस चुकानी होगी। वहीं एमआरआई जांच के शुल्क में इजाफा कर दिया गया है।

राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल में इलाज कराना अब महंगा हो गया। एक रुपये में होने वाला इलाज अब बंद कर दिया गया है। अब ओपीडी में डॉक्टर की सलाह के लिए मरीजों को एक के बजाए 100 रुपये फीस चुकानी पड़ रही है। वहीं पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को शुल्क चुकाना होगा। एमआरआई जांच के एवज में मरीजों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। एक्सरे जांच कराने के लिए भी फीस चुकानी होगी। लोहिया अस्पताल में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे पहले जुलाई के दूसरे सप्ताह में मुफ्त दवाओं की व्यवस्था बंद की गई थी।