विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व गोष्ठियों का आयोजन

249

अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण व गोष्ठियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रतीकात्मक वृक्षारोपण का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा अपने आवास पर आम का एक वृक्ष रोपित कर किया गया। इस प्रतीकात्मक वृक्षारोपण के दौरान वन विभाग की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी तथा अयोध्या रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। स्वयंसेवी संस्था की तरफ से श्रवण कनौजिया द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या को चन्दन का एक पौधा भेंट स्वरूप दिया गया। उक्त चन्दन के पौध को भी जिलाधिकारी ने अपने आवास पर लगाया। प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या ए0के0 सिंह के निर्देशन में सभी रेंजों में प्रतीकात्मक वृक्षारोपण का कार्य कराया गया।


सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा के0डी0 पब्लिक इंटर कालेज, पुरसाएं, प्राथमिक पाठशाला नारा, पंडित विद्या राम सिद्व कुंज जूनियर हाईस्कूल दुर्गापुर में कुल 44 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। विधायक मिल्कीपुर श्री गोरखनाथ बाबा द्वारा श्रवणाश्रम तारून पर 01 वृक्ष पीपल का रोपण किया गया। विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव द्वारा कृष्णा कालेज आफ फार्मेसी नरौली में कुल 65 पौधों का रोपण किया गया। मया विकासखण्ड परिसर में गौरीशा श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी मया तथा विधायक गोशाईगंज के प्रतिनिधि धु्रव कुमार गुप्ता द्वारा 10 पौधों का रोपण कराया गया।

केवल ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र जमा करने में हुई देरी के आधार पर उम्मीदवारी को खारिज नहीं किया जा सकताः केरल हाईकोर्ट

पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा तमसा नदी के किनारे गौराघाट पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराया गया। प्रत्येक स्थान पर रोपण कार्य में वन विभाग की भी सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्यो, जिला पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, ग्राम सचिव, बी0डी0सी0, कोटेदार आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या ने जनसामान्य से अपील की है कि आक्सीजन, मानव जीवन एवं हर प्राणी के लिए आमूल्य है। पृथ्वी पर करोड़ों प्राणी में मानव ही है जो पौध लगाकर पृथ्वी को हरा भरा रखने के साथ पर्यावरण को शुद्व रख सकता है। पौधारोपण से जहां हमें आक्सीजन मिलता है। वही शीतलता पेड़ों के छांव में आनन्द, फल फूल, ईधन, मकान एवं फर्नीचर आदि बनाने हेतु लकड़ियां मिलती है और यह सभी निःशुल्क। सभी को कम से कम एक पौध लगाने का संकल्प लेना चाहिए – एम0पी0 अग्रवाल आयुक्त अयोध्या

चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे से

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने आवास परिसर में आम का वृक्ष लगाने के साथ यह संदेश दिया कि आप जहां भी जिस भी स्थान पर रहते हो उस स्थान व परिसर को स्वच्छ सुन्दर, पर्याप्त आक्सीजन युक्त बनाने के लिए उसके चारों तरफ वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि वृक्षों अनेकों प्रकार के पक्षियां अपना डेरा बनाती है। उनके मधुर आवाज से प्रातःकालीन बेला मंत्रमुग्ध करने वाला होता है, जिससे मन मस्तिष्क को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। वृक्षारोपण का लाभ हम सभी को मिलेगी ही। हमारी आने वाली अगली पीढ़ी को इसका लाभ कालान्तर में मिलता रहेगाअनुज कुमार झा जिलाधिकारी

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाये। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 वृक्षों को रोपण करने के साथ उनकी देखभाल परिवार की तरह करनी चाहिए। जब तक वे बड़े न हो जाय – वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या विधायक