वृक्ष धरती के आभूषण हैं : ललित कुमार

114

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। वृक्ष धरती के आभूषण है जो स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं।प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह न सिर्फ अधिकाधिक वृक्ष लगाये बल्कि उनके संरक्षण का भी कार्य करे।उक्त विचार ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार ने ग्राम संडवा स्थित पंचायत भवन में वृक्षारोपण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगा राम कन्नौजिया तथा संचालन समाज सेवी अवैस खां ने किया।वरिष्ठ पत्रकार मुजतबा खां ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।कई महापुरुषों ने वृक्षो के नीचे बैठकर ही साधना की और ज्ञान प्राप्त किया।वृक्षों के हो रहे अंधाधुंध कटान पर यदि रोक न लगी तो हम लोग स्वच्छ हवा और सांस के लिये तरस जायेंगे।मनुष्य को अपने लिये नही बल्कि भावी पीढ़ी के सुधार के लिये पौधरोपण करना चाहिये।इस अवसर पर सुरेश यादव,धर्मपाल यादव,हाजी इस्तियाक खां,मुकद्दर यादव,अवसाफ खां उर्फ बच्चन,रिजवान खां,रोजगार सेवक आशीष कुमार,सलमान खान,मुजफ्फर हसन खाँ बल्लन,सुएब खाँ, तौसीफ खाँ नोमान खां, भल्लू रावत ,राम केवल यादव,तफ़्सीर खाँ आदि लोग उपस्थित थे।