दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का समापन

130


लखनऊ। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी मैं नई शिक्षा नीति की अवधारणा को लेकर दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया गया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला शिक्षक एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य अमित कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार दिनेश सोनकर तथा शनि केसरी ने 2 दिन तक लगभग 50 छात्रों को चिकनी छनी हुई गीली मिट्टी से मूर्तियां बनाना सिखाया जिसमें मुख्य रुप से गणेश की मूर्ति तथा दूसरे दिन मुखाकृति बनाने का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला के समापन में छात्रों द्वारा बनाई गई मूर्तियों की प्रदर्शनी की गई । इस अवसर पर काकोरी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लू यादव, काकोरी के बी डी ओ विनायक सिंह, ए सी पी पश्चिमी आशुतोष कुमार मौजूद रहे।

इन सभी लोगों ने छात्रों की प्रशंसा की। काकोरी बी डि यो विनायक सिंह ने कहा की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की तरह इन छात्रों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों की बिक्री की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे छात्रों को उनकी मेहनत का लाभ मिल सके। ए सी पी पश्चिमी आशुतोष कुमार ने छात्रों से कहा कि आप लोगों में से ही कई छात्र भविष्य के बड़े मूर्तिकार हो सकते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय पढ़ाई में तो आगे है ही सह पाठ्य क्रिया कलापो में भी इस विद्यालय का कोई मुकाबला नहीं है। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता सुनील कुमार एम०एल सिंह सहित समस्त शिक्षक और कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।