चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

99
6 साल से कम के बच्चे जाएंगे बालवाटिका
6 साल से कम के बच्चे जाएंगे बालवाटिका

16 किलो चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 09 करोड़, 60 लाख रूपये है। चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज। जिले के पुलिस की सक्रियता से आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सिसवा अमहवा मोड़ के पास से दो अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तस्करों के पास से करीब 9 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत की 16 किलो ग्राम चरस बरामद किया है। जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि चेकिंग के दौरान फरेन्दा रोड, सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये व्यक्तियों की तलासी ली गई तो जीवन पुत्र मतिवर निवासी भगतपुरवा थाना बरगदवा के पास से लगभग साढ़े आठ किलो चरस व दिपेन्द्र बहादुर वरायली पुत्र चंद्रबह निवासी दुर्गाऊ जिला रामेछाप नेपाल के पास से लगभग साढ़े सात किलो चरस बरामद हुआ।

जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत नौ करोड़ 60 लाख रूपये है। इसके साथ ही दो मोबाइल, 2960 रुपये भारतीय व 635 रुपये नेपाली पैसा तथा एक बाइक बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि दोनो लोग नेपाल राष्ट्र से चरस सस्ते दामो में खरीद कर दिल्ली ले जाकर महगें दाम में बेचकर अपना रोजी रोटी चलाते है। आज वह दोनों हमेशा की तरह चरस लेकर दिल्ली जाने के लिए गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते मे पकड़े गये। आरोपी जीवन के खिलाफ निचलौल व बरगदवा थाना में चार मुकदमा दर्ज है। चरस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार