आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 206318 लाभार्थियों के बने गोल्डेन कार्ड- जिलाधिकारी

99

जननी सुरक्षा योजना के तहत जनपद के 38229 लाभार्थी हुये लाभान्वित,जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 206318 लाभार्थियों के बने गोल्डेन कार्ड.प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अन्तर्गत 64150 लाभार्थी हुये लाभान्वित.

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में जननी सुरक्षा योजना वर्ष 2020-21 में सरकारी अस्पताल/केन्द्र पर संस्थागत प्रसव 39553 हुआ है जिसमें से 38229 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होने बताया है कि जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत ग्रामीण लाभार्थी 36453 है जिन्हें 1400 रूपये की दर से 51034200 रूपये का भुगतान किया जा चुका है तथा शहरी लाभार्थी 1776 है जिन्हें 1000 रूपये की दर से 1776000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कुल लक्षित लाभार्थी की संख्या 888605 है जिसमें से 206318 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके है और 31 मार्च 2021 तक 9758 लाभार्थी उपचार करा चुके है। इसी प्रकार उन्होने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अन्तर्गत बताया है कि किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिये सरकार द्वारा तीन किस्तों में 5000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है जिसमें प्रथम किस्त 1000 रूपये, दूसरी किस्त 2000 रूपये तथा तीसरी किस्त 2000 रूपये निर्धारित की गयी है।

उन्होने बताया है कि दिनांक 01 जनवरी 2017 से 17 मई 2021 तक प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के कुल लाभार्थी 64150 है जिन्हें 261985000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी लाभार्थी छूटने न पाये, लाभार्थियां को शत् प्रतिशत सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये।