आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु गोद लेने के लिए ‘अनूठी पहल’

88

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज जनपद शामली के एक स्कूल में जिला प्रशासन तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने 75 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु गोद लेने के लिए ‘अनूठी पहल’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए सबको जोडा जाना आवश्यक है। आंगनवाडी से लेकर विश्वविद्यालय तक एक कडी होनी चाहिए और इस कडी की शुरूआत आंगनवाडी से भी पहले बेटियों, गर्भवती महिलाओं से होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ग्राम का मुख्यमंत्री होता है इसलिए आंगनवाडी केन्द्रों में जाकर बच्चों से वार्ता कर आंगनवाडी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित करें।


इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को अधिक से अधिक गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जनपद के 75 आंगनबाड़ी केन्द्रों को 07 संस्थानों द्वारा गोद लिया गया। जिनमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने 25, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन शामली, (आई0आई0ए0) ने 10, व्हील एक्सल एण्ड एग्रीकल्चर मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन, शामली ने 05, ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल, शामली ने 05, लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, शामली ने 05 और एच0डी0एफ0सी0 बैंक, शामली नेे 05 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया।
राज्यपाल जी ने समारोह में आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए सामग्री का वितरण भी किया।