यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस पर प्रदर्शन

82

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय पर 18 बीमा यूनियन ने एक साथ किया प्रदर्शन।

अजय सिंह

लखनऊ। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय अलीगंज में प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी १८ यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया।उपरोक्त प्रदर्शन में जी एस सिंह ने बताया कि दिनांक 7 जून 2022 को जनरल इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन ऑल इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें राज्यसभा सांसद विनॉय विश्वम तथा महासचिव साथी त्रिलोक सिंह आदि ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से भेंट कर 2017 से लंबित वेतनमान तुरंत देने का अनुरोध किया।

जिसमें वित्त मंत्री महोदया ने अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया परंतु वित्त मंत्री महोदय ने कोई भी निश्चित तिथि नहीं बताई कि वह लंबित वेतनमान संशोधन कब तक कराएंगे इसलिए संयुक्त मोर्चे का जो कार्यक्रम पहले से तय था उसी के अनुसार आगे प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

मांगे निम्न प्रकार हैं…

1. अगस्त 2017 से लंबित वेतन संशोधन तुरंत लागू किया जाए।

2. 1995 की पेंशन स्कीम सभी को दी जाए ।

3. एनपीएस में कंपनी का अंशदान 14% किया जाए।

4. बिना किसी सीमा के 30% की एक समान पारिवारिक पेंशन दी जाए।