UP के 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत, नहीं होंगे प्रधानी के चुनाव

90


राम जनम यादव

लखनऊ , योगी सरकार यूपी के 22 कस्बो को नगर पंचायत का दर्जा देने जा रही हैं ।यहां प्रधानी के चुनाव नही होंगे। इनमें बाराबंकी जिले का रामसनेहीघाट, अयोध्या के कुमारगंज , खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना, बरौली, बहराइच का कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात का कंचौसी, फतेहपुर का असोथर, प्रतापगढ़ का ढकवा, रामगंज, कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी का चरवा, चित्रकूट का मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुरमाफी, वाराणसी का सुजाबाद शामिल हैं।

ये कस्बे बनेंगे नगर पंचायत
शासन से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रामसनेहीघाट, अयोध्या जिले के कुमारगंज और खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना व बरौली, बहराइच के कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात के कंचौसी, फतेहपुर के असोथर, प्रतापगढ़ के ढकवा, रामगंज व कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी के चरवा, चित्रकूट के मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुर माफी, वाराणसी के सुजाबाद, अमरोहा के सैदनगली, अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, बलिया के सतसडकला, महराजगंज के चौक, बस्ती के मुंडेरवा, गणेशपुर नगर बाजार व कप्तानगंज, बदायूं के उघैती, वाराणसी के कोटवा, शाहजहांपुर के कलान, उन्नाव के अचलगंज और मऊ के दुबारी कस्बा नगर पंचायत बनेंगे।