एम0एस0एम0ई0डी0 एक्ट 2006 के द्वारा उ0प्र0 राज्य फैसिलिटेशन काउंसिल

136

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में उ0प्र0 मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इण्टरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि एम0एस0एम0ई0डी0 एक्ट 2006 के द्वारा उ0प्र0 राज्य फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर का गठन किया गया था, प्रदेश में एक ही काउंसिल स्थापित होने के कारण दूर स्थित इकाईयों का भुगतान लम्बित होने की दशा में कानपुर स्थित काउंसिल की बैठकों में प्रतिभाग करना काफी कठिन होता था, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये उ0प्र0 सरकार द्वारा माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इण्टरप्राइजेज डेवलपमेंट एक्ट तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अधिनियम 2020 के प्रावधानों के अन्तर्गत मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल अयोध्या मण्डल अयोध्या का गठन किया गया है।

बैठक में सुलह समझौते के आधार पर तीन वादों के सम्बंध में चर्चा की गयी तथा 5 वादों में आर्बीटेªशन सम्बंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें मे0 सारा टेक्सटाइल्स बाराबंकी बनाम मे0 बनारस बीड्स लि0, वाराणसी में वादी को तथा मे0 आनन्द ट्रांसफार्मर्स प्रा0लि0 फैजाबाद बनाम मे0 सुपरिटेन्डिंग इंजीनियर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 मेरठ में साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया तथा मे0 हाईटेक कांक्रीट प्रोडक्ट्स लखनऊ बनाम मे0 सद्भाव इंजीनियरिंग लि0 गुजरात वाद में अवार्ड को एक्जीक्यूट कराने हेतु कितना शुल्क जमा कराया जाना है तथा भविष्य में पारित होने वाले अवार्डो पर कितनी धनराशि पर कितना शुल्क जमा कराया जाना है एक सूची उपलब्ध कराने पर विचार किया गया, जिससे इकाईयों से शुल्क फैसिलिटेशन काउंसिल के खाते में जमा कराया जा सकें। इस अवसर पर मण्डलीय माइक्रो एण्ड स्माल इंटरप्राइजेज, फैसिलिटेशन काउंसिल अयोध्या के सदस्य सचिव/संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह, सहित अन्य सदस्यगण व वादी प्रतिवादी उपस्थित रहे।