उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों/उद्यमियों का करेगा हर स्तर पर सहायता-मनीष कुमार गुप्ता

103


लखनऊ। उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में उद्यमियों/व्यापारियों की जनसेवा के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में राज्य सरकार की तरफ से व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा प्रत्येक जिले व मण्डल स्तर पर व्यापारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सर्वाधिक करदाता व्यापारियों/उद्यमियों को तथा मण्डल स्तर/जोन स्तर पर 10 सर्वाधिक करदाताओं को राज्य सरकार की तरफ से उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के माल की चेकिंग में पुलिस का हस्तक्षेप समाप्त किये जाने के लिए डी0जी0पी0 से नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु कहा गया है।


उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक अपर पुलिस अधीक्षक और एक अपर जिला अधिकारी स्तर का अधिकारी व्यापारियों एवं उद्यमियों की किसी भी प्रकार की समस्या, शोषण, उत्पीड़न की दशा में तत्काल कार्यवाही हेतु नामित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण बोर्ड द्वारा व्यापारी पेंशन योजना लागू करने पर विचार किया जा रहा है। जिले स्तर पर जिलधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलयुक्त व्यापारियों/उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है।


श्री मनीष गुप्ता ने कहा कि जी0एस0टी0 की नई व्यवस्था में विवेक के आधार पर कोई भी निर्णय लिये जाने का कोई भी प्राविधान नही है। ऐसी परिस्थिति में पुराने मामलों में ऐसा किया जाना उचित नही है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेकों बार अपने भाषण एवं घोषणाओं में भी यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि विवेक के आधार पर निर्णय लिए जाने के अधिकार की आड़ में व्यापारियों एवं उद्यमियों का शोषण किये जाने की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारी जिनकी आय 2.50 लाख के लगभग हैं, जिसमें सबसे छोटे व्यापारी, फेरी वाले, मोची, नाई इत्यादि आते हैं, उनको भी आयुष्मान योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा दिये जाने का निर्णय व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा लिया गया है। फेरीनीति के अनुसार रजिस्टर्ड प्रत्येक व्यवसायी को रोजगार दिये जाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।