कोरोना के शिकंजे में उत्तर प्रदेश

89

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का क़हर एक दिन में आए 9695 मामले,प्रदेश में एक दिन में 37 मौतें।पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9695 मामले सामने आए हैं।कोरोना केस की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी लखनऊ में 2934 है। यहां एक दिन में कुल 2934 केस आए हैं,जबकि, प्रयागराज में 1016, वाराणसी 845 मामले, कानपुर में 522 मामले सामने आए हैं।

हमीरपुर। डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी निकले कोरोना पॉजिटिव।सीएमओ डॉ राजकुमार ने खबर की पुष्टि।डीएम ने खुद को किया होम क्वारन्टीन।कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट।कोरोना वैक्सीन के दोनों टीका लगवाने के बाद भी डीएम कोरोना पॉजिटिव मिले।जिले 32 कोरोना एक्टिव मरीज!!

50 फीसदी ही लोग करेंगे काम-
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना से प्रभावित शहरों में सरकारी और ग़ैरसरकारी संस्थानों और आफिस में  50% लोग ही काम कर सकेंगे। हालांकि यह फैसला अभी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के लिए लिया गया है, अभी रोटे्शन के हिसाब से या किसी दूसरी व्यवस्था के तहत ये नियम लागू होगा ये तय होना बाकी है।

कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला,बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड किए रिजर्व,300 बेड का कोविड अस्पताल संचालित होगा,एरा मेडिकल पूरी तरह से कोविड अस्पताल,टीएस मिश्रा मेडिकल भी बना कोविड अस्पताल,निजी, सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए बड़ा आदेश,एक दिन में 50% कर्मचारियों ही करेंगे काम,लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर के लिए आदेश।

कोरोना की जंग में खुद फील्ड पर उतरे CM, कोरोना और वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे सीएम, सर्वाधिक प्रभावित 4 जिलों की समीक्षा करेंगे, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी में समीक्षा बैठक करेंगे, प्रयागराज और वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, स्वास्थ्य मंत्री,चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी भेजा, मंत्रियों को भी 4-4 जिलों के दौरौं पर भेजा, सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर जाएंगे, जयप्रताप सिंह कानपुर, आगरा, झांसी, बरेली जाएंगे।

ये अधिकारी बनाए गए नोडल अधिकारी –
अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने बताया कि विपिन कुमार जैन, विशेष सचिव, नगर विकास को लखनऊ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अंजनी कुमार सिंह निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को कानपुर नगर, आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को प्रयागराज, अमनदीप हुली अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद, रवींद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को गौतमबुद्धनगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। संदीप कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही को वाराणसी, प्रवीण मिश्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मेरठ, पवन अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी को गोरखपुर, अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को झांसी, अरविंद कुमार चौहान सचिव को आगरा, मनोज कुमार-द्वितीय निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग को सहारनपुर, मनोज कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग को बरेली, डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग को मुरादाबाद का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

प्रदेश में कोविड 19 के लेवल टू व थ्री अस्‍पतालों में आइसीयू के 4333 बेड है जिन्‍हें बढ़ाकर अब 4611 कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में आइसोलेशन बेड की व्‍यवस्‍था का विस्‍तार करते हुए 11811 बेडों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी होने पर 16422 आइसोलेशन बेड किए जाएंगे।

 उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9695 मामले सामने आए हैं। कोरोना केस की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी लखनऊ में है। यहां एक दिन में कुल 2934 केस आए हैं, जबकि, प्रयागराज में 1016, वाराणसी 845 मामले, कानपुर में 522 मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में कुल 37 की मौत हो गई।

प्रदेश में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की ओर से व्यापक स्तर पर कोविड-19 से बचाव के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में 59 हजार और नगरीय क्षेत्रों में 14 हजार निगरानी समितियां चल रही हैं। सीएम ने लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी में टीकाकरण तेज किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम के लिए टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ के मंत्र के अनुरूप कार्यवाही की जाए। प्रदेश में कोविड-19 की जांच की सुविधा सरकारी क्षेत्र की 125 और निजी क्षेत्र की 104 लैब हैं।

बाहर से आने वाले लोगों से की गई ये अपील-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और अपने घर में ही कम से कम 7 से लेकर 10 दिन तक व्यतीत करें। संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सालय में जाकर कोविड-19 की जांच जरूर कराएं।