कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत टीकाकरण अभियान

88

अयोध्या/भेलसर। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु तथा 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य आज जनपद के 51 सत्रों पर किया जा रहा है। जनपद में 30 मई 2021 तक कुल 1,51,555 लोगों को प्रथम डोज तथा 40,389 लोगों को कोविड की दूसरी डोज से आच्छादित किया जा चुका है। जनपद में विगत सप्ताह दिनांक 24 मई से 30 मई 2021 के कुल 9,489 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। आज दिनांक 31 मई 2021 को भी जनपद के 51 चिकित्सालयों/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सत्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।


मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने जनपदवासियों से अपील की है कि शासन द्वारा जारी मानक 18 से 44 वर्ष आयु तथा 45 वर्ष आयु से अधिक के समस्त नागरिक टीकाकरण हेतु अपना रजिस्टेªशन कराकर प्राप्त तिथि/समय पर अपने सम्बंधित टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों/जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करने व कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्य कर रहे समस्त निगरानी समितियों/रैपिड रिस्पांस टीमों सहित अन्य समस्त कर्मियों का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के प्रसार की रोकथाम, बचाव व उपचार हेतु शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। एक दूसरे से दो गज की दूरी का पालन करें, नियमित रूप से अपने हाथों को समय समय पर साबुन पानी से धोते रहे।