रोजाना 02-02 ग्राम पंचायतों में चलेगा टीकाकरण सत्र

94

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0के0 सक्सेना, डी0पी0एम0 राम प्रकाश पटेल, डॉ0 अरविंद श्रीवास्तव व अन्य संबंधित चिकित्सकों, अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद में कोविड वैक्सीनेशन कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉकों के रोस्टर के अनुसार रोजाना 02-02 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण सत्र को लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को मोब्लाइज कर कराये जा रहे टीकाकरण की स्थिति के साथ ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु टीकाकरण सत्रों के संचालन व जनपद के अन्य चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण सत्रों के संचालन के स्थिति की जानकारी ली।


         मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज जनपद के प्रत्येक विकासखंड की दो-दो ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विकास खंड सोहावल के ग्राम पंचायत पिरखौली के टीकाकरण के प्रति जागरूक निवासियों के द्वारा टीकाकरण की मांग को देखते हुए आज भी वहां टीकाकरण सत्र संचालित कराया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को टीकाकरण से आच्छादित किये जाने के क्रम में आज भी राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अध्यापकों हेतु, कॉम्पोजिट विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों, कर्मियों हेतु, विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु सत्र का आयेजित कर टीकाकरण किया जा रहा है।

वृक्षारोपण की सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएं जिलाधिकारी-मुख्य सचिव

इसी क्रम में जनपद के 6 विकास खंडों यथा विकासखंड पूरा बाजार, मसौधा, बीकापुर, सोहावल, रुदौली व मवई में भी विकास विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु ब्लॉक परिसर में ही सत्रों का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा के टीचरों का कोविड से सुरक्षा हेतु विकास खंडवार भी योजना बनाकर कोविड टीकाकरण से आच्छादित कराने हेतु सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण से जुड़े हुए समस्त चिकित्सकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण के कार्य को गंभीरता के साथ तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण के प्रति लोगों को मोब्लाइज कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण से अच्छादित किया जाए।

प्राथमिक विद्यालय अहरौली सलोनी ब्लॉक मिल्कीपुर में 8/6/ 2021 को होने वाले 45 प्लस टीकाकरण को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा लोगों को टीकाकरण के लाभ बताकर प्रेरित किया खासतौर से महिलाओं के टीकाकरण को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक मिल्कीपुर भी उपस्थित थे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने मास्क भी वितरण कराया।