जेलों में टीकाकरण

87

प्रदेश की कारागारों में निरुद्ध 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 24,096 पुरुष तथा 2,146 महिला बंदियों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने हेतु चिन्हित किया गया है .
जिसमें से 22,149 पुरुष तथा 2,042 महिला बंदियों को टीके की प्रथम डोज़ दी जा चुकी है, जबकि 10,765 पुरुष और 1,010 महिलाओं को टीके की दोनों डोज लग चुकी है. अब मात्र 1947 पुरुष तथा 104 महिला बंदी टीका लगने हेतु शेष रह गए हैं .

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के बंदियों को वैक्सीनेशन की तैयारी भी चल रही है .

मार्च 2020 से प्रारंभ कोविड काल से लेकर अब तक बंदियों के कुल
5,45,845 कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए, जिसमें से अब तक 17, 385 बंदी कोरोना पॉज़िटिव मिले .
08 बंदी तथा 04 जेल कर्मियों सहित कुल12 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हुई है .

मार्च 2021 से प्रारंभ कोविड की दूसरी लहर में सर्वाधिक 1,869 एक्टिव केस (कोरोना का पीक ) दिनांक 27 04 2021 को दर्ज किये गए थे .तब से निरन्तर घटते हुए आज दिनांक 18 मई 2021 को मात्र 1,096 एक्टिव केस रह गए हैं . इसमें 964 बंदी तथा 132 जेल स्टाफ शामिल हैं .