प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम-जिलाधिकारी

69

प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम।जनपद मुख्यालय में 19 मार्च तथा विधानसभा क्षेत्रों में 20 मार्च को आयोजित होगें कार्यक्रम।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुख्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है दिनांक 19 मार्च को जनपद स्तर पर हादीहाल ;तुलसीसदनद्ध सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेसवार्ता के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।

हादीहाल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं से प्रदर्शनी का आयोजन तथा लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों को वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण पत्र, गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जायेगा। आयोजन में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगें।

इसी प्रकार दिनांक 20 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः विधानसभा रामपुरखास के अन्तर्गत बाबा घुइसरनाथ धाम, विधानसभा क्षेत्र बाबागंज अन्तर्गत कुलदेवी मन्दिर डेरवाए विधानसभा क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत हौदेश्रनाथ धाम मेंए विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज के अन्तर्गत बाबा भयहरणनाथ धाम, विधानसभा क्षेत्र सदर अन्तगत माँ चण्डिका देवी धाम सण्ड़वा चन्द्रिकाए विधानसभा पट्टी अन्तर्गत बाबा बेलखरनाथधाम तथा विधानसभा रानीगंज अन्तर्गत माँ बाराही देवी धाम में जनसभा जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो तथा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया जायेगा और विधानसभा क्षेत्र स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम को सकुशल एवं पूर्ण भव्यता से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंए जिनको जो दायित्व सौपा गया है उसका सम्यक् निर्वहन करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रए परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।